BSP candidate Jogendra Singh Avana was caught for violating the code of conduct from Nadbai assembly in Bharatpur, Rajasthan. BSP candidates are caught in the camera while distributing rupees to the voters.
राजस्थान के भरतपुर में नदबई विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार जोगेंद्र सिंह अवाना खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन करते पकड़े गए. बसपा उम्मीदवार मतदाताओं को रुपये बांटते हुए वीडियो कैमरे में कैद हो गए हैं. आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एसडीओ ने बसपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
#RajasthanElection2018 #JogendraSingh #Videoviral